दुष्यंत ने दी मेवात को फैक्टरियां और भाजपा दे रही है बूचड़खाने : कटक
जजपा कार्यालय नूंह में रविवार को एससी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें एससी सेल के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एससी समाज को...
Advertisement
जजपा कार्यालय नूंह में रविवार को एससी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें एससी सेल के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एससी समाज को पूरा सम्मान दिया। उन्होंने मेवात में एटीएल जैसी बडी कंपनियां स्थापित कीं, जिससे मेवात के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। आज भाजपा सरकार विकास के नाम पर सिर्फ बूचड़खाने मेवात को दे रही है, जिससे यहां के लोगों का जीना भी दुर्लभ हो गया है। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि पहले भी जिला कार्यालय नूहं में पिछड़ा वर्ग एवं किसान प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक हुई थी। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल ने बताया कि बैठक में आस मोहम्मद, साकिर खान सालाहेडी, राहुल सरपंच, समय सिंह, हामिद ठेकेदार, कालू समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement