दुष्यंत ने बीसी समाज के उत्थान के लिए किये अनेक कार्य : प्रजापति
जननायक जनता पार्टी के बैकवर्ड क्लास के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रदेश प्रभारी धर्मपाल प्रजापति ने स्थानीय सिंघाना मार्ग स्थित जिला कार्यालय में पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने की। जिला प्रभारी राकेश जाखड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला सरकार में साझेदार थे तो उन्होंने बैकवर्ड समाज के उत्थान के लिए पंचायती राज, नगर परिषद नगर पालिकाओं में 8 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर पिछड़ा वर्ग का मान सम्मान बढ़ाया था। उन्हीं के बदौलत आज कई गांव में सरपंच, पंच, जिला पार्षद, पंचायत समिति के मेंबर और नगर पार्षद बने हुए हैं। प्रदेशाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि वीरेंद्र सिंह डूमरखां कहते थे कि 100 करोड़ रुपये राज्यसभा का सदस्य बनते है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने बीसी समाज के रामकुमार कश्यप, रणबीर गंगवा व राव मानसिंह को राज्यसभा का सदस्य बनाकर पिछड़ा वर्ग का मान सम्मान बढ़ाया था। अनेकों सैनी समाज के लोगों को विधायक और मंत्री बनाया एचपीएससी और स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के मेंबर और अध्यक्ष बनाया। भाजपा ने पिछड़ा समाज को बेवकूफ बनाकर वोट ले लिए अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, क्योंकि पिछले 9 महीना से पिछड़ा वर्ग के लोग मुख्यमंत्री दरबार में समाज के उत्थान के लिए चक्कर काट कर परेशान हो गए हैं, लेकिन वहां उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। जिला प्रभारी राकेश जाखड़ ने कहा कि जजपा जाति पाती में विश्वास नहीं रखती। पूरे हरियाणा के लोग अफसर साही से परेशान है। मंत्री और विधायक की एक चपरासी भी नहीं मानता। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को इनसो स्थापना दिवस शहीदों के नाम यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में 12 बजे मनाएंगे, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा होंगे। मीटिंग के बाद बीसी सेल के जिला अध्यक्ष राजकुमार जांगड़ा के निवास पर पहुंचकर प्रसाद लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक सैनी, केशव वर्मा, रतन सोनी, सुदेश जांगड़ा, बजरंग गुर्जर दिनेश प्रजापत, दिनेश सैनी, थावर सिंह, शेखर, रविंदर बेवल, इंद्रपाल, वीरेंद्र घटाशेर, अनमोल गुप्ता, सत्तू खटीक, संदीप भाखर, जिला प्रवक्ता विजय छिलरो आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।