Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लाठीचार्ज के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला

रेवाड़ी, 19 जून (हप्र) चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों पर किये गए लाठी चार्ज के विरोध में विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि महाविद्यालय बावल के गेट पर अनिश्चिकालीन धरना देकर बैठे विद्यार्थियों के बीच गुरुवार को जजपा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 19 जून (हप्र)

चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों पर किये गए लाठी चार्ज के विरोध में विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि महाविद्यालय बावल के गेट पर अनिश्चिकालीन धरना देकर बैठे विद्यार्थियों के बीच गुरुवार को जजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों पर किये लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की।

Advertisement

चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का भाईचारा खराब कर दिया है। अब छात्रों पर भी सरकार लाठी चार्ज कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे उनकी आंदोलन का समर्थन करते हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी तो वे उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए आप सभी एक रहेंं। एकता में बहुत बल होता है और जीत आपकी होगी। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान विजय पंच, ऋषि राज राणा, कृष्ण गाडौली, उपेन्द्र महलावत, सुमन शर्मा, मीरा देवी, भूप सिंह, झम्मन नम्बरदार, भरत सिंह, विपिन यादव माजरा, राजू चौधरी बावल, सरपंच बिजेन्द्र, चरण बखापुर, वेदप्रकाश सुठानी, कमल मंगेलश्वर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। चौटाला गांव झाबुआ स्थित इनसो के राष्ट्रीय सचिव सतेन्द्र झाबुआ के निवास पर पहुंचे और कई युद्धों में शामिल रहे उनके दादा सूबेदार बोधन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
×