मानसून के मौसम में घरों में जरूर लगायें औषधीय गुणों के पौधे : यादव
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में रविवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ‘एक पौधा मानवता के नाम’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया। इसमें विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, भाविप के संरक्षक रमेश सचदेवा और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज जांगड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस मौके पर संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि पूरा पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। पूरे विश्व का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है लेकिन अब हमें प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए एकजुट होकर प्रयत्न करना होगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जहां हरियाली है वहां खुशहाली है। उन्होंने कहा कहा कि मानसून का मौसम है। हम सभी को अपने घरों में, गमलों में आंवला, तुलसी माता, कड़ी पत्ता, हारसिंगार, चांदनी, अजवाइन, गिलोय, एलोवेरा, मनी प्लांट इत्यादि औषधीय गुणों के पौधे लगाने चाहिए।
पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, समाजसेवी एडवोकेट दुष्यंत यादव, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव , महिला प्रधान निशा सीकरी, समाजसेवी बहन आशा शर्मा व शिक्षाविद प्रीति कपूर ने कहा कि पाम प्लांट, स्पाइडर प्लांट, रबर प्लांट व बाम बाम्बु जैसे अनेकों सुंदर पौधे कमरे के अंदर लगाकर घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं। सभी ने बम बम भोले मस्ती में डोले गीत पर नृत्य का आनंद लिया।