सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, हत्या की आशंका
गांव अटेला खुर्द में देर रात सड़क हादसे में डंपर चालक जितेंद्र उर्फ मुन्ना (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गांव के सरपंच ने परिजनों को जितेंद्र का शव...
गांव अटेला खुर्द में देर रात सड़क हादसे में डंपर चालक जितेंद्र उर्फ मुन्ना (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गांव के सरपंच ने परिजनों को जितेंद्र का शव बस स्टैंड के पास पड़े होने की सूचना दी।
मृतक के चचेरे भाई नरेंद्र, नरेश और जयप्रकाश मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल दादरी भेजा। पुलिस ने रविवार सुबह मृतक के छोटे भाई सन्नीपाल के बयान दर्ज किए।
बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अटेला खुर्द निवासी ट्रक चालक नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें नजर आ रहा है कि ट्रक के आने से पहले सड़क पर कोई शव नहीं था।
उनका आरोप है कि जितेंद्र की हत्या कर शव को ट्रक से कुचलने की साजिश रची गई ताकि घटना को हादसे का रूप दिया जा सके। मृतक जितेंद्र अटेला के क्रशर जोन में डंपर चालक था और शनिवार सुबह काम पर निकला था। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला एक्सीडेंट का दर्ज किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।