ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विरोध के चलते मंदिर तोड़ने गई टीम बैरंग लौटी

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र) सेक्टर-11 में मंदिर तोड़ने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध के चलते टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई। टीम सेक्टर के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई...
Advertisement

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र)

सेक्टर-11 में मंदिर तोड़ने गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध के चलते टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई। टीम सेक्टर के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। लोगों ने टीम का आश्वासन दिया कि मंदिर को कहीं ओर शिफ्ट किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि सेक्टर-11 में ट्यूबवेल 20 साल से खराब पड़ा था। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। महिलाएं असहज महसूस करने लगी थीं। लोगों ने आपस में विचार-विमर्श कर जुलाई 2024 में श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण करा दिया। महिलाएं शाम को मंदिर में भजन-कीर्तन करती हैं। बुधवार को जब नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो लोगों ने मंदिर के सामने एकत्र होकर नाराजगी जताई। मंदिर से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। मंदिर को ध्वस्त करने से पहले दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। सेक्टर में दूसरी जगह प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही मंदिर की इमारत को तोड़ा जा सकता है। सेक्टर आरडब्ल्यूए के प्रधान देवेंद्र मान ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सात दिन में मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही इमारत को तोड़ा जाएगा।

Advertisement

Advertisement