बाजरे की खरीद न होने से किसानों पर गहराया आर्थिक संकट : अनिरूद्ध चौधरी
भिवानी जिले के सिवानी गांव में कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। इस अवसर पर अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं तथा अब उसे...
भिवानी जिले के सिवानी गांव में कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। इस अवसर पर अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं तथा अब उसे सिर्फ कांग्रेस से ही उम्मीद है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाए तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम करें। अनिरूद्ध चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में किसानों के बाजरे की खरीद न होने के कारण उन पर आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने सरकार से तत्काल बाजरे की फसल की खरीद शुरू करने की पुरजोर मांग की। चौधरी ने प्रदेश में डीएपी खाद की भारी कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द डीएपी मुहैया कराए। लोहारू के पानी के मुद्दे पर राजनीति करने के सवाल पर अनिरुद्ध चौधरी ने स्पष्ट किया कि पानी पर सबका हक है और सबको पानी का बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।