कमरों की कमी, दो शिफ्ट में चल रहा स्कूल
कमरों की कमी के चलते मॉडल टाउन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दो शिफ्ट में चल रहा है। इसके खिलाफ विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय में एडीसी की गाड़ी के सामने बैठकर धरना, प्रदर्शन किया और प्रशासन से उनकी समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में दो शिफ्टों में कक्षाएं चलाई जा रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर एक बजे शुरू होती है। अधिकतर स्टूडेंट को दूसरी शिफ्ट में बुलाया जाता है, जिससे उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल को अन्य स्कूलों की तरह एकल शिफ्ट में चलाया जाये और उन्हें सुबह की शिफ्ट में पढ़ने का अवसर दिया जाए। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि सर्दियों के मौसम में दोपहर एक बजे से शुरू होने वाली शिफ्ट की छुट्टी देर शाम को होती है, जब अंधेरा हो जाता है। इससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। वहीं अत्यधिक ठंड में सुबह 7 बजे आने वाले विद्यार्थियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों ने डीसी अनीश यादव को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं रखीं। इस अवसर पर डीसी अनीश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस विषय का समाधान शीघ्र निकालें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग है कि स्कूल को एक शिफ्ट में चलाकर न केवल पढ़ाई का वातावरण बेहतर किया जाए।