मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी बारिश से अरावली में चेक डैम टूटे, कई क्षेत्रों में भरा पानी

अरावली क्षेत्र में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण जल संरक्षण के लिए बनाए गए कई चेक डैम अपनी क्षमता से अधिक भर गए थे। दबाव बढ़ने से कुछ चेक डैम टूट गए। इसके चलते कादरपुर के निचले...
Advertisement

अरावली क्षेत्र में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण जल संरक्षण के लिए बनाए गए कई चेक डैम अपनी क्षमता से अधिक भर गए थे। दबाव बढ़ने से कुछ चेक डैम टूट गए। इसके चलते कादरपुर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों में डूबने का डर पैदा हो गया और वे दहशत में आ गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाला। वहां पानी को रोकने के प्रयास शुरू किए गए। मंगलवार को एसडीएम संजीव सिंगला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि अरावली से रिहायशी क्षेत्रों में आ रहे बरसाती पानी को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जाए और प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाए। एसडीएम संजीव सिंगला ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। उन्होंने तैनात टीमों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाने और किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने लिया राहत कार्यों का जायजा

एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल ने शहर के इलाकों का दौरा किया और जलनिकासी व राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर-37, माता रोड तथा पुलिस लाइन क्षेत्र में पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया और आमजन को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग और मदद के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति से बचाव के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments