रंजिश के चलते पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, की मारपीट
रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)। बीकानेर स्थित मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते पिकअप चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे पहले की पीड़ित उठता, पिकअप चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव गंगायचा अहीर के राहुल यादव ने 22 मई की सुबह जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर खेत से घर जा रहा था तो बीकानेर के मंदिर के पास मनसाराम ने अपनी पिकअप गाड़ी से उसकी बाइक को जानबूझकर टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इससे पहले की वह उठता, मनसाराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर जब राहगीर वहां पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। राहुल का आरोप है मनसा राम एक घोषित अपराधी है और एक मर्डर केस में बेल पर बाहर आया हुआ है। मेरे दादा ने मनसा राम के पिता के खिलाफ कई सालों पहले गवाही दी थी, तभी से मनसा राम उसके परिवार से रंजिश रखता है। इसी रंजिश के चलते 10 दिन पूर्व भी मनसा राम ने उसके पिता नरेंद्र कुमार को ऐसे ही टक्कर मार घायल किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।