ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध कॉलोनी की शिकायत की जांच करेंगे डीटीपी

हिसार, 5 मई (हप्र) लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीसी ने जिले के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं...
Advertisement

हिसार, 5 मई (हप्र)

लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीसी ने जिले के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

शिविर में गांव खरकड़ा निवासी राकेश की अवैध कॉलोनी संबंधी शिकायत पर डीसी ने डीटीपी को जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव बड़छप्पर के सुरेंद्र व ओमप्रकाश द्वारा खेतों में लगे वन विभाग के पेड़ों को हटवाने की मांग पर डीसी ने जिला वन अधिकारी को नियमानुसार जांच कर आवश्यक अनुमति देने को कहा। डोगरान मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमारी द्वारा क्षेत्र में एक ढाबा मालिक द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की शिकायत पर डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गांव खैरमपुर निवासी भगवान की धोखाधड़ी संबंधी शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए। सलेमगढ़ गांव निवासी संतरो देवी द्वारा राजस्व कोर्ट के फैसले की अंतिम कॉपी न मिलने की शिकायत पर शिकायत का तत्काल निपटान करने के निर्देश दिए। महेंद्रगढ़ निवासी बिमला की सातरोड कॉलोनी में प्लाट का दाखिला खारिज करने के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई की हिदायत दी। अमरदीप कॉलोनी निवासी निशा रानी के गुलाबी राशन कार्ड बनाए जाने के आवेदन पर डीएफएससी को आगामी कार्यवाही के लिए कहा गया। हांसी निवासी सुनीता रानी की बिजली बिल की शिकायत पर जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए।

Advertisement