डीटीपी ने अवैध निर्माणों पर चलाया बुल्डोजर
जिला नगर योजनाकार द्वारा बृहस्पतिवार को गांव जाटूवास, डालियाकी व सहानवास गांगोली में अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की गई। डालियाकी में बिना अनुमति के विकसित हो रहे 3 अवैध निर्माणों व गांगोली में लगभग 3 एकड़ में विकसित हो रही...
Advertisement
जिला नगर योजनाकार द्वारा बृहस्पतिवार को गांव जाटूवास, डालियाकी व सहानवास गांगोली में अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की गई। डालियाकी में बिना अनुमति के विकसित हो रहे 3 अवैध निर्माणों व गांगोली में लगभग 3 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख व भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से अमल में लाई गई।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने अनुरोध किया कि नियंत्रित शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले कार्यालय से कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें। ताकि विभागीय कार्रवाई एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।
Advertisement
Advertisement
