निजी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर इंस्टाग्राम रील बनाई, विवादों में आए डीटीपी
गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)
कब्जे हटाने को लेकर सुर्खियों में चल रहे गुरुग्राम के डीटीपी आरएस बाठ विवादों में आ गए हैं। विवाद एक निजी कार पर लाल व नीली बत्ती लगाने का है। साथ ही उनकी नंबर प्लेट भी टैंपर्ड बताई गई है। कार के शीशे भी ब्लैक हैं। एक व्यक्ति ने डीटीपी के खिलाफ इस तरह की शिकायत गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त, डीसीपी ट्रैफिक व डिप्टी कमिश्नर को दी है। हालांकि डीटीपी आरएस बाठ का कहना है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। बता दें कि 23 मई को गुरुग्राम के डीटीपी आरएस बाठ ने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की थी। उसे देखकर शहर के सिविल लाइन निवासी वेदांत शर्मा की ओर से डीटीपी आरएस बाठ की शिकायत पुलिस आयुक्त को दी गई। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने डीटीपी आरएस बाठ की एक रील इंस्टाग्राम पर देखी। उस रील में वे एक कार के साथ हैं। उस कार के आगे वाले शीशे पर गैर कानूनी तरीके से लाल व नीली लाइट लगाई गई है। मोटर व्हीकल एक्ट का एक तरह से उन्होंने उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि उस कार पर लाल व नीली लाइट का इस्तेमाल करने को लेकर ही 31 मार्च 2024 को चालान भी काटा गया था। फिर भी कार से बत्ती नहीं उतारी गई।
आरोप यह भी है कि कार की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है। शिकायतकर्ता वेदांत शर्मा ने बताया कि उनका कार की नंबर प्लेट में इस तरह से छेड़छाड़ की गई है, ताकि ट्रैफिक पुलिस के कैमरों या अन्य सर्विलांस यंत्र से कार के नंबरों को पढ़ा ना जा सके। यह भी नियम का खुलेआम उल्लंघन है। पुलिस इसकी जांच करे कि काली फिल्म लगाने की परमिशन है या नहीं।
इंस्टाग्राम पर रील बनाते युवक ने किए हवाई फायर, लोगों में दहशत
फरीदाबाद, 25 मई (हप्र)
इंस्टाग्राम पर रील बनाते समय एक युवक ने हवाई फायर किए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। धौज थाना पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपी हनाना को गिरफ्तार कर लिया है। धौज में रहने वाले एडवोकेट अब्दुल समद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ घर पर थे। तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि पटाखे चलाए जा रहे हैं। जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि हनाना नाम का युवक गली में खड़ा होकर हवा में पिस्तौल लहरा रहा है। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग भी घरों से बाहर आए। आरोपी अपने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए फायरिंग कर रहा था। धौज थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी हनाना को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से रील बनाने के लिए हवा में फायरिंग की है। उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है।
बाठ ने कहा, मैनें नियम नहीं तोड़ा, ऑटो से भी जाने काे तैयार
इन शिकायतों को लेकर जब मीडिया की ओर से डीटीपी आरएस बाठ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद नहीं किया जाएगा। उन्हें कार छोडक़र ऑटो से भी जाना पड़ा तो वे जाएंगे। उन्होंने कार के काले शीशे की शिकायत का जवाब देते हुए कहा कि कार पर काले शीशे नहीं है। गर्मी से बचने के लिए एसेसरीज लगाई गई है।