डीएसओ ने माना काफी पुराने थे बॉस्केटबॉल पोल
बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी अमन की मौत का मामला
Advertisement
शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में जर्जर बाॅस्केटबॉल पोल गिरने से घायल 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन की मौत मामले में जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने स्वीकार किया है कि स्टेडियम में बाॅस्केटबॉल पोल काफी पुराने थे और उन्हें बदलने का समय निकल चुका था। खिलाड़ी अमन की मौत के बाद विभाग ने मामले की जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए कमेटी बना दी है। उधर, घटना के बाद परिवार के आंसू थम नहीं रहे हैं। घर में बुआ भात न्यौते के लिए आई हुई थी और वातावरण खुशी का था। किसी को नहीं पता था कि स्टेडियम में उसकी जिंदगी खत्म होने वाली है। पिता सुरेश कुमार, जो डी.आर.डी.ओ. में ग्रुप-डी कर्मचारी हैं ने कहा कि अगर पोल मजबूत होता और डॉक्टर समय पर इलाज देते, तो उनका बेटा आज जिंदा होता।
Advertisement
Advertisement
