नशे की हालत में फुटओवर ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग, मौत
बाटा चौक मेट्रो स्टेशन स्थित नेशनल हाईवे 19 पर बने फुटओवर ब्रिज से 18 साल के युवक ने देर रात छलांग लगा दी। जिस समय युवक ने छलांग लगाई, उस समय वह नशे की हालात में था। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और जांच की जा रही है। पुलिस थाना सेक्टर 11 ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात को एक 18 साल से युवक ने नेशनल हाईवे 19 पर बने फुटओवर ब्रिज से छलांग लाग दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम रोहित है और वह मूलरूप से मेरठ का रहने वाला था। फिलहाल वह कृष्णा कालोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदि था, जिस समय वह फुटओवर ब्रिज से कूदा उस समय भी उसने नशा किया हुआ था। मृतक की शादी नही हुई थी और परिवार के लोगों से अक्सर दूर ही रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया। जहां से उसके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।