ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशे में एंबुलेंस दीवार से टकराई, चालक गिरफ्तार

रेवाड़ी (हप्र) : सेक्टर-4 क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस शराब के नशे में धुत चालक द्वारा तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई। घटना मॉडल टाउन थाना से...
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) :

सेक्टर-4 क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस शराब के नशे में धुत चालक द्वारा तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई। घटना मॉडल टाउन थाना से कुछ ही दूरी पर हुई। टक्कर के बाद चालक ईश्वर गाड़ी की सीट पर ही लुढ़क गया।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया और सामान्य अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा।जांच अधिकारी ईश्वर लाल ने बताया कि चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement