औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर किया सील
यहां सफीदों-पानीपत सड़क मार्ग के समीप साहनपुर मोड़ के एक मेडिकल स्टोर पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने छापेमारी की। औषधि निरीक्षक रूबी शर्मा के नेतृत्व की इस टीम ने कमियों के चलते इस मेडिकल स्टोर को 10 दिन...
Advertisement
यहां सफीदों-पानीपत सड़क मार्ग के समीप साहनपुर मोड़ के एक मेडिकल स्टोर पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने छापेमारी की। औषधि निरीक्षक रूबी शर्मा के नेतृत्व की इस टीम ने कमियों के चलते इस मेडिकल स्टोर को 10 दिन के लिए इसका लाइसेंस निलंबित कर सील कर दिया। शर्मा ने बताया कि दुकान को सील करके सस्पेंशन कार्रवाई को मोहरबंद लिफाफे और दुकान की चाबी को दुकान के मालिक को सौंप दिया है। रूबी शर्मा ने बताया कि इस मेडीकल स्टोर के संचालक के खिलाफ सीएम विंडों पर बार-बार शिकायतें आ रही थी। जांच में कई कमियां मिलने पर इसे सील किया गया है। विभाग द्वारा दुकान मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×

