गांव जोनियावास में आधी रात को दिखे ड्रोन, दहशत में ग्रामीण
फर्रुखनगर खंड के गांव जोनियावास में सोमवार की आधी रात को आसमान में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा पर खतरा मंडराता नजर आया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। फर्रुखनगर पुलिस थाना...
Advertisement
फर्रुखनगर खंड के गांव जोनियावास में सोमवार की आधी रात को आसमान में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा पर खतरा मंडराता नजर आया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। फर्रुखनगर पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जोनियावास निवासी सुमेर यादव के मुताबिक ये ड्रोन निचली ऊंचाई पर उड़ते हैं। उनमें लाल व हरी रोशनी देखी गई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल किसी की रेकी, निगरानी, चोरी व अन्य अपराधों में किया जा रहा है।
मामले में फर्रुखनगर पुलिस थाना प्रभारी संतोष ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। ड्रोन उड़ने के मामले की जांच की जाएगी। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
Advertisement
Advertisement