मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Drone Issue गांवों में रात को उड़ रहे ड्रोन, सरकार स्थिति साफ करे : नेत्रपाल अधाना

पलवल के जिलाध्यक्ष ने उठाए सवाल
पलवल में बुधवार को समर्थकों के साथ बैठक करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना। -हप्र
Advertisement

Drone Issue कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने जिले के गांवों के ऊपर रात के समय उड़ रहे ड्रोन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वह तुरंत स्थिति स्पष्ट करे और कार्रवाई करे, अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

अधाना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रात को बड़े-बड़े ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। इससे गांवों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोग चैन से सो नहीं पा रहे और रातें पहरा देकर गुजारने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ये ड्रोन किस उद्देश्य से उड़ाए जा रहे हैं, क्या कोई सरकारी सर्वे है या कोई अन्य गतिविधि। यदि नहीं, तो पुलिस व प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा।

Advertisement

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अधाना ने कहा कि यह सरकार जनहित से पूरी तरह कट चुकी है और सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनभावनाओं की नहीं, बल्कि ईवीएम और वोट चोरी से बनी सरकार है, इसलिए जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पलवल की स्थिति बेहद खराब है। जिला मुख्यालय और नेशनल हाईवे तक पर जलभराव है, सड़कें टूटी हुई हैं, जल निकासी की समस्या गंभीर है, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ रहे हैं, युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। इसके बावजूद सरकार धर्म और जाति की राजनीति में व्यस्त है।

अधाना ने कहा कि अब कांग्रेस का संगठन जिले में मजबूत है और कार्यकर्ता हर जनविरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ड्रोन उड़ानों पर प्रशासन ने जल्द स्थिति स्पष्ट नहीं की, तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन करेगी।

Advertisement
Tags :
BJP GovernmentCongress PalwalDrone IssueNetrapal AdhanaPalwal Newsआंदोलनकांग्रेसकांग्रेस पलवलड्रोन उड़ाननेत्रपाल अधानापलवल समाचार Congressप्रदर्शनप्रशासनभाजपा सरकार
Show comments