ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीआरओ ब्रांच का क्लर्क 12 हजार रूपए रिश्वत लेता गिरफ्तार

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र) एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डीआरओ ब्रांच में तैनात क्लर्क को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेक्टर-2 बल्लभगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में बताया उनकी बहन विदेश...
Advertisement

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डीआरओ ब्रांच में तैनात क्लर्क को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेक्टर-2 बल्लभगढ़ निवासी शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में बताया उनकी बहन विदेश में रहती है।

Advertisement

उन्होंने एक प्रॉपर्टी की देखरेख व अन्य सभी तरह का मालिकाना हक देने के लिए उनके नाम एक जीपीए की थी। विदेश से हुई जीपीए को डीआरओ ब्रांच की एचआरए ब्रांच में रजिस्टर्ड कराना होता है। इसके लिए वह क्लर्क राजेश के पास गए थे। राजेश ने उनसे इस काम के लिए 15 हजार रूपये की मांग की। कुल 12 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इंस्पेक्टर महाबीर की अगुआई में एसीबी की टीम तैयार की गई। पैसे लेकर शिकायतकर्ता क्लर्क राजेश के पास गया। पैसे देने के बाद इशारा पाते ही टीम ने आरोपी को कार्यालय से ही रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement