डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
चरखी दादरी, 28 जून (हप्र)
बीकानेर डीआरएम डॉ. आशीष कुमार ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां पर चल रहे विकास कार्य व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्टॉल और सूचना पट्ट मिले नदारद मिले तो उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को कार्रवाई बारे निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं पाया है और इसमें शामिल कुछ कार्य अभी भी शेष है। बता दें कि डीआरएम डिविजनल रेलवे मैनेजर डॉ. आशीष कुमार शनिवार को दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डीआरएम सीधे प्लेटफार्म 2 पर शौचालय जांच करने गए। यहां पर सुविधाएं उचित मिली, लेकिन पास में रखा वाटर टैंकर से पानी रिस रहा था। इस पर अधिकारियों को जल प्रबंधन के निर्देश दिए। बाद में बुकिंग कक्ष का दौरा किया और यहां पर भी उचित व्यवस्था मिली। सफाई भी पूरी थी जबकि जीआरपी पुलिस भी मौके पर तैनात रही।