स्क्रैप से भरा ट्रक लेकर ड्राइवर फरार; 2 गिरफ्तार, 20 लाख में बेचा था सामान
ट्रक व 9 लाख रुपये बरामद, क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरौना की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरौना की टीम ने स्क्रैप से भरा ट्रक लेकर फरार हो जाने के मामले में ड्राइवर सहित 2 को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-8 में दी शिकायत में बताया कि ड्राइवर रफाकत उसकी कंपनी का मिक्स स्क्रैप (18 टन) से भरा एक ट्रक 13 नवंबर को पुणे से लेकर चला था जो 17 नवंबर को संत सूरदास मेट्रो स्टेशन पहुंचा था।
इसके बाद ट्रक व ड्राईवर का कोई पता नही चला। इस पर थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच एवीटीएस-1 की टीम ने कार्रवाई करते हुये रफाकत व जाहिद निवासी जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को सोहना से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रफाकत करीब 1 साल से शिकायतकर्ता की कंपनी में ड्राइवर है। जब वह मिक्स स्क्रैप से भरा ट्रक लेकर संत सूरदास मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहुंचा तो उसने ट्रक पर लगा जीपीएस बंद कर दिया व अपने साथी जाहिद के साथ ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। उन्होंने ट्रक में मौजूद करीब 18 टन मिक्स स्क्रैप 20 लाख रुपये में बेच दिया।
खरीदार ने 10 लाख रुपये नगद दिये, जिनको दोनों ने आपस में आधा-आधा बांट लिया। आरोपियों से ट्रक व 9 लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
