ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कोंट रोड की विभिन्न गलियों में गहराया पेयजल संकट, सीवरेज व्यवस्था भी ठप

परेशान क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी कर जताया रोष
भिवानी के कोंट रोड क्षेत्र में पेयजल संकट व सीवरेज व्यवस्था ठप होने पर रोष जताते लोग।-हप्र
Advertisement
भिवानी, 7 मई (हप्र)

स्थानीय कोंट रोड क्षेत्र में भारी पेयजल किल्लत व सीवरेज समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने रोष प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। अभी पानी की राशनिंग चल रही है, एक दिन छोड़कर दूसरे दिन कुछ समय के लिए विभाग द्वारा पानी छोड़ा जाता है, परन्तु उसके बाद भी शहर की कई गलियों व मोहल्लों में पीने का पानी काफी दिनों से नहीं आ रहा है। ऐसे ही शहर के कोंट रोड़ पर गली 2, 3, 4 में पानी का भारी संकट चल रहा है। इस अवसर पर भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि चार माह पहले इसी मोहल्ले की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर दादरी रोड जाम किया था, तब उन्होंने ही महकमे के अधिकारियों से मिलकर चौड़ी पाइप लाइन डलवाई थी। परन्तु पर्याप्त प्रैशर के अभाव में इनके घरों में पानी नहीं आ रहा। यही नहीं इन गलियों की सीवरेज व्यवस्था भी ठप पड़ी है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इन प्रभावित गलियों के नागरिकों की पानी सीवरेज की समस्या का समाधान निकालें अन्यथा ये लोग संबंधित विभाग के कार्यालयों पर आकर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सुखदेव पालवास, फूलचंद व लक्ष्मी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement