ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

करसोला में गहराया पेयजल संकट : ग्रामीणों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

पंप ऑपरेटर पर लगाया खेतों में पानी छोड़ने का आरोप जींद (जुलाना), 3 मई (हप्र) जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल किल्लत को लेकर शनिवार को ग्रामीण जल घर पहुंचे। इस...
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में शनिवार को पेयजल किल्लत को लेकर जलघर में मटका फोड़ प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

पंप ऑपरेटर पर लगाया खेतों में पानी छोड़ने का आरोप

जींद (जुलाना), 3 मई (हप्र)

जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल किल्लत को लेकर शनिवार को ग्रामीण जल घर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़ कर रोष जताया।

Advertisement

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग का पंप ऑपरेटर गांव में पेयजल की सप्लाई देने की बजाय खेतों में पानी छोड़ रहा है। गांव में बहुत ही खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को चर्म और पेट के रोग हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है। सप्लाई में ट्यूबवैल का पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसका टीडीएस इतना ज्यादा है कि पानी किसी भी लिहाज से पीने लायक नहीं हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पीने लायक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

एसडीओ ने दिया समाधान का आश्वासन

सूचना पाकर जलघर में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश नैन और जेई नवीन नेहरा पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीओ सतीश नैन ने कहा कि पंप ऑपरेटर ने कोई गलती नहीं की है। अगर कोई सबूत मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामीणों को एक माह के अंदर पीने का पानी मिलेगा। पाइप लाइन के लिए टेंडर लगाए जाएंगे।

Advertisement