मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ड्रिंक एंड ड्राइव : छह महिलाओं समेत 515 चालकों के चालान

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र) मिलेनियम सिटी गुरुग्राम चकाचौंध में नशे का कारोबार भी बहुत बड़ा है। इस नशे के शौकीन सिर्फ पुरुषों ही नहीं बल्कि महिलाएं भी हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा नशा करके वाहन चलाने वालों पर जब कार्रवाई...
Advertisement

गुरुग्राम, 9 मार्च (हप्र)

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम चकाचौंध में नशे का कारोबार भी बहुत बड़ा है। इस नशे के शौकीन सिर्फ पुरुषों ही नहीं बल्कि महिलाएं भी हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा नशा करके वाहन चलाने वालों पर जब कार्रवाई की जाती है तो उसमें महिलाएं भी शामिल होती हैं।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने रविवार को बताया कि इस महीने के आठ दिन में यातायात पुलिस ने 6 महिला चालकों समेत 515 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा पहली मार्च से 8 मार्च तक नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया। विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया, जिसमें पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 6 महिला चालकों सहित 515 लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े। विज ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना है। साथ ही यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाएं।

Advertisement