मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ड्रीम-11 : आईपीएल टीम जिताने का लालच देकर ठगे 1.68 लाख

रेवाड़ी, 22 मई (हप्र) रेवाड़ी में साइबर ठगों ने ड्रीम-11 पर रैंक दिलाकर आईपीएल मैच जिताने का लालच दिया और अकाउंटेंट से 1 लाख 68 हजार रुपए ठग लिए। जब टीम को रैंक नहीं मिली, तो उसे ठगी का एहसास...
Advertisement

रेवाड़ी, 22 मई (हप्र)

रेवाड़ी में साइबर ठगों ने ड्रीम-11 पर रैंक दिलाकर आईपीएल मैच जिताने का लालच दिया और अकाउंटेंट से 1 लाख 68 हजार रुपए ठग लिए। जब टीम को रैंक नहीं मिली, तो उसे ठगी का एहसास हुआ।

Advertisement

रेवाड़ी शहर में अकाउंटेंट फर्म चलाने वाले मुंढलिया गांव के युवक ने बताया कि वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से टेलीग्राम के जरिए जुड़ा था। जिस पर उसे बताया गया कि वे आईपीएल मैच में रैंक दिलवाकर लाखों रुपए जितवा सकते हैं। वह उनके लालच में आ गया। ठगों ने उससे ड्रीम-11 आईडी और उसके पासवर्ड ले लिए। इसके बाद ठगों ने उससे मैच में रैंक के नाम पर 4 बार में 1 लाख 68 हजार रुपए क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर करवा लिए। जब उसकी टीम को रैंक नहीं मिली, तो उसने पैसे वापस मांगे। लेकिन आरोपियों ने पैसे वापस देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।

जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुई है, उनके जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अभी मामले की जांच चल रही है। आमजन को भी ऐसे साइबर ठगों के झांसे में नहीं आना चाहिए, ऐसे में मामलों में सावधानी बरतने से ही ऐसी ठगी से बचा जा सकता है।

Advertisement
Show comments