मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिले में बाढ़ बचाव के लिए बढ़ाई जाएगी ड्रेनेज क्षमता : धर्मबीर

प्रदेश सरकार गांवों और शहरों को सुरक्षित रखने के लिए गंभीर : सांसद
भिवानी में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी और चरखी दादरी जिलों में बाढ़ से प्रभावित गांवों की स्थिति का समाधान और भविष्य की योजना बनाने के लिए बुधवार को सांसद धर्मबीर सिंह ने जिला अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे मंथन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस संकट को गंभीरता से ले रही है। प्रभावित इलाकों से पानी निकासी की जल्द व्यवस्था होगी, हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी और स्थायी समाधान के लिए बड़ा प्रोजेक्ट तैयार होगा।

सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि भिवानी जिले के करीब 25 और चरखी दादरी जिले के लगभग 75 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा मुआवजा राशि पर्याप्त नहीं है और मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर इसे बढ़वाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

सांसद ने कहा कि भविष्य में आपदा से निपटने के लिए ड्रेनेज क्षमता बढ़ाई जाएगी और पानी को किस सूखे क्षेत्र में छोड़ा जाए, इसके लिए सर्वे कराया जाएगा।

अहम फैसले

ड्रेनेज सुधार : सांसद ने भिवानी शहर में रोहतक गेट क्षेत्र के पास नया बरसाती डिस्पोजल बनाने के निर्देश दिए। इसके जरिए रोहतक गेट, फैंसी चौक, नया बाजार, एमसी कॉलोनी, विकास नगर, भारत नगर, तेलीवाड़ा, जैन चौक और दादरी गेट जैसे हजारों लोगों को जलभराव से स्थायी राहत मिलेगी।

गांवों में सुरक्षा : प्रभावित गांवों में पक्के रिंग बांध बनाने और हर गांव में एक जेसीबी स्थायी रूप से उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।

स्वच्छ पेयजल : जनस्वास्थ्य विभाग को पानी की गुणवत्ता जांचने और बाढ़ग्रस्त इलाकों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।

बीमारी की रोकथाम : स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए गए कि प्रभावित गांवों में महामारी फैलने से रोकी जाए।

Advertisement
Tags :
Bhiwani FloodDharambir SinghDrainage Capacityधर्मबीर सिंहबाढ़ बचावभिवानी
Show comments