Drain Number-8 रोहतक की ड्रेन नंबर-8 टूटी, समचाना समेत कई गांवों में बाढ़ का संकट
Drain Number-8 लगातार बारिश और पीछे से बढ़ते पानी के दबाव ने रोहतक जिले की ड्रेन नंबर-8 को खतरे के निशान पर ला दिया है। जल स्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। समचाना गांव के अटायल रोड स्थित कुएं के पास ड्रेन टूट गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। खतरे को देखते हुए ग्रामीण रविवार दोपहर से ही तटबंध को मजबूत करने में जुट गए। उन्होंने मिट्टी से भरे बोरे लगाकर रिसाव रोकने की कोशिश की। लेकिन देर रात तेजपाल के खेत के पास से पानी रिसने लगा, जिसके बाद ग्रामीण पूरी रात मरम्मत कार्य में लगे रहे।
पहले ही कमजोर थी नहर की पटरी
समचाना गांव में ड्रेन टूटने से कई अन्य गांव भी खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीण आशीष नेहरा, विकास नेहरा, तेजपाल, बंटी, जगदीश, प्रदीप, सतबीर और रमेश का कहना है कि ड्रेन नम्बर-8 की पटरी पहले से ही कमजोर थी। समय रहते प्रशासन ने इसकी मरम्मत नहीं की, जिसके चलते अब खतरा और बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें ही मिट्टी के बोरे डालकर तटबंध बचाने की कोशिश करनी पड़ रही है। खेतों में पानी भरने से फसलें तबाह हो चुकी हैं और गांवों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है।
डीसी ने दिए थे निगरानी बढ़ाने के आदेश
सोमवार को पाकसमा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ड्रेन का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल बहाव सुचारू रखने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद नहीं पहुंची है। ड्रेन नम्बर-8 सांपला, नया बांस, अटायल और पाकसमा सहित कई गांवों से गुजरती है। ऐसे में इसके टूटने से बड़े पैमाने पर जन-धन के नुकसान का अंदेशा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।