मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव समचाना में फिर टूटी ड्रेन, नया बांस में भी कटाव

ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद किया बंद
रोहतक के गांव समचाना में ड्रेन का कटाव बंद करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

बुधवार दोपहर को हुई बारिश और पानी के तेज दबाव के चलते गांव समचाना में बुधवार को पाकस्मा ड्रेन में फिर कटाव बन गया। ग्रामीणों ने मिट्टी के बोरे लगाकर रिसाव बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को पानी ज्यादा बढ़ गया और डहर वाले पुल से टकराकर निकल रहा है। वहीं गांव नया बांस में भी ड्रेन में कटाव हो गया जिसे प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग का मेट तुरंत मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि पाकस्मा ड्रेन में पानी बढ़ता ही जा रहा है। ड्रेन ओवरफ्लो होकर चल रही है। दोपहर को तेज बरसात हुई थी। बरसात के बाद डहर वाले पुल के पास लगाए गए मिट्टी के बोरों के बीच से पानी रिसने लगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments