डॉ. विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
सोनीपत, 30 जून (हप्र) :
पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन को सर्वसम्मति से फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रधान चुना गया है। वह हरियाणा इकाई के प्रधान पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
डॉ. नैन ने बताया कि फार्मेसी कॉलेजों की एक विशेष ऑनलाइन मीटिंग में सर्वसम्मति से उन्हें दोहरी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इसके लिए फेडरेशन से जुड़े सभी प्रबुद्ध लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि फार्मेसी सेक्टर में करियर के बेहतर अवसरों के बारे में छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में साइंस स्ट्रीम लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद डाॅक्टर या इंजीनियरिंग ही बनना चाहते हैं। अगर वे इस रेस में पीछे रह जाते हैं तो उनके लिए फार्मेसी सेक्टर बेहतर विकल्प है।