डॉ. राजेंद्र परमार बने हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान
वैश्य महाविद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
वैश्य महाविद्यालय, भिवानी के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र परमार को हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन का राज्य प्रधान चुने जाने पर महाविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन एवं समूचे स्टाफ ने डॉ. परमार को नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. नरेंद्र चाहर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने डॉ. परमार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति न केवल महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह कर्मचारी हितों की दिशा में सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. परमार अपने अनुभव और सक्रिय भूमिका से संगठन को नई ऊर्जा देंगे।
ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने भी डॉ. परमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने तथा अध्यापकों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। ट्रस्ट के महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने विश्वास जताया कि डॉ. परमार सभी सदस्यों को साथ लेकर उनकी मांगों को पूरा कराने की दिशा में निरंतर मेहनत करेंगे।
समारोह के दौरान स्टाफ सदस्यों ने डॉ. परमार को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।

