मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह में पति, सास समेत 3 के खिलाफ दहेज हत्या का केस

शाहपुर नंगली गांव में 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत मामले में शहर थाना पुलिस ने महिला के पति, सास समेत ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। रहीसन के...
Advertisement

शाहपुर नंगली गांव में 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत मामले में शहर थाना पुलिस ने महिला के पति, सास समेत ससुराल पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। रहीसन के अनुसार नवंबर-2023 में उन्होंने अपनी बेटी शबनम की शादी शाहपुर नंगली निवासी अंसार से की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक देहज में दिया था। आरोप है कि इसके बावजूद उसका पति अंसार, सास शकीला और चाचा अज्जी शादी के बाद से ही शबनम को ताने देते थे और लगातार कार की मांग कर रहे थे। कार न मिलने पर शबनम के साथ कई बार मारपीट की गई। आरोप है कि 6 महीने पहले तो उसके कपड़े तक जला दिए गए थे। 5 अक्टूबर को घटना के दिन पति अंसार ने शबनम के मायके फोन करके बताया कि आज हमने तुम्हारी लड़की का काम तमाम कर दिया है, अब उसकी लाश ले जाओ। सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे और देखा कि शबनम का शव घर के कमरे में चारपाई पर रखा था और गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही शहर नूंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और जांच कराई। मौके से एक दुपट्टा सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया। पुलिस ने मृतका शबनम के पति अंसार, सास शकीला और चाचा अज्जी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments