दिसंबर में लागू होगी डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण योजना
मेयर राजरानी मल्होत्रा के कार्यालय में बुधवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे और एक महत्वपूर्ण बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, नियमित कचरा उठान और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मेयर ने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए ताकि शहर को और अधिक स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके। बैठक नगर निगम द्वारा शहरी विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। बैठक के दौरान निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी दी कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण योजना को राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम का लक्ष्य है कि इस योजना को दिसंबर माह से पहले प्रभावी रूप से लागू कर दिया जाए। वर्तमान में नगर निगम के चारों जोन में चार अलग-अलग एजेंसियों को यह कार्य सौंपा गया है और एजेंसियों को वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने बंधवाड़ी में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्रा पार्क एवं आसपास की कॉलोनियों में लंबे समय से चल रही सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान हेतु काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सराय अलावर्दी से लेकर जहाजगढ़ एसटीपी तक नई बड़ी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। नगर निगम ने रोड स्वीपिंग मशीनों की निगरानी प्रणाली को आम जनता के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब शहरवासी भी इन मशीनों की गतिविधियों को देख रहे हैं।
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का निर्णय
बैठक में पार्षदों से चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हर पार्षद अपने वार्ड में सप्ताह में एक दिन नागरिकों के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था की मजबूती सर्वोपरि है। डोर-टू-डोर कचरा उठान कार्य को पूर्णत: व्यवस्थित और समयबद्ध बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका व रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, डा. प्रीतपाल सिंह व रविन्द्र मलिक, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका उपस्थित थे।