वार्ड 15 में नियमित रुप से नहीं हो रहा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान
बहादुरगढ़ (निस) :
शहर के वार्ड 15 में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए लगाए गए साधन नियमित रुप से नहीं पहुंच रहे है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पार्षद प्रीति भूपेंद्र राठी ने कहा कि कूड़ा उठान के लिए नगर परिषद ने जो साधन लगाए है वह ना तो रोजाना वार्ड में पहुंच रहे है और यदि कई दिनों में आते भी है तो उनका कोई निर्धारित समय नहीं है। ऐसे में घरों से निकलने वाला कूड़ा घरों में ही जमा हो रहा है। लोगों को कई-कई दिनों तक कूडा उठाने वाले साधन का इंतजार करना पडता है। इसको लेकर लोगों में नगर परिषद के खिलाफ रोष बना हुआ है। वार्ड नंबर-15 के अंर्तगत आने वाली कच्चा बाग, बाग वाला मोहल्ला, संजय कालोनी, विजय नगर, पालिका कालोनी, बसंत विहार व किला मोहल्ला आदि के निवासियों जयभगवान सैनी, भारत नागपाल, आकाश शर्मा,प्रमोद शर्मा, अमरनाथ, प्रतिमा, राजू, सविता, मूर्तिदेवी, राजेश, सतीश, हरीश खुराना, राकेश यादव का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जो साधन कूडा उठाने के लिए लगाया गया है। उसका कोई समय नहीं है। कई-कई दिनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ता है।