ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें’

गुरुग्राम, 27 मई (हप्र) जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब्स तथा इंडियन...
Advertisement

गुरुग्राम, 27 मई (हप्र)

जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब्स तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड संक्रमण को लेकर सावधानी, सतर्कता एवं आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डॉ. अलका सिंह ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थानों में अनिवार्य रूप से फ्लू कॉर्नर या फ्लू ओपीडी स्थापित करें, ताकि ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें सामान्य मरीजों से अलग रख कर संभावित संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आईएलआई और एसएआरआई मामलों की स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए।

Advertisement

Advertisement