मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान जीवन बचाने का संकल्प

रक्तदान महादान केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि यह मानवता को जीवंत रखने का एक संकल्प है। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच, जय सेवा फाउंडेशन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-10...
फरीदाबाद में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीर की हौसला अफजाई करतीं पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, शिवदत्त वशिष्ठ व विमल खंडेलवाल। -हप्र
Advertisement

रक्तदान महादान केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि यह मानवता को जीवंत रखने का एक संकल्प है। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच, जय सेवा फाउंडेशन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 रक्त यूनिट एकत्र की गई, जो जरूरतमंदों के लिए अमूल्य जीवनदायिनी सिद्ध होंगी। इस पुनीत कार्य में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। हमें इस महादान में निरंतर सहभागी बनना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं टीम पंडि़त के सदस्य पं.मुनेश शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन सदैव इस सेवा पथ पर अग्रसर रहा है और आगे भी बना रहेगा। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के पौत्र एवं युवा कांग्रेस नेता विधान प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान युवाओं की सामाजिक शक्ति को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है।

Advertisement
Advertisement