डॉक्टर शिविर में व्यस्त, मरीज पस्त
नागरिक अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व ईएनटी विशेषज्ञ होते हुए भी तीन दिन से मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में हड्डी रोगियों के ऑपरेशन तक नहीं हो रहे हैं। कारण हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप लाकड़ा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग चिकित्सा मूल्यांकन शिविर में दिव्यांग विद्यार्थियों की चिकित्सा जांच कर रहे हैं। जिसकी वजह से ओपीडी न होने के कारण मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में जाकर उपचार कराना पड़ रहा है। नागरिक अस्पताल में शिक्षा विभाग की ओर से 28 जुलाई से शिविर लगा रखा है। इसमें हर खंड के स्कूलों से दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा जांच के लिए बुलाया जा रहा है।
जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप लाकड़ा की ड्यूटी चिकित्सा जांच के लिए लगा दी गई थी। उसके बाद से दिव्यांग विद्यार्थियों की चिकित्सा जांच कर रहे हैं। प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आने वाले विद्यार्थियों की लगातार भीड़ रहती है। उसके बाद से चिकित्सक ओपीडी नहीं लगा पा रहे हैं। इसकी वजह से हड्डी व ईएनटी के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें निजी अस्पतालों में पैसे देकर उपचार करवाना पड़ रहा है।
अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व ईएनटी विशेषज्ञ होते हुए भी उपचार नहीं मिल रहा है। चिकित्सा जांच के लिए ड्यूटी होने के चलते हड्डी मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। हड्डी मरीजों के लिए ओटी सेवाएं बंद पड़ी हैं।