मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भ्रूण लिंग जांच के आरोप में डॉक्टर-दलाल गिरफ्तार

बल्लभगढ़, 22 जनवरी (निस) स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करते डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया है। टीम ने ग्राहक बनकर अस्पताल में दबिश दी और 30 हजार रुपए में सौदा...
Advertisement

बल्लभगढ़, 22 जनवरी (निस)

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करते डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया है। टीम ने ग्राहक बनकर अस्पताल में दबिश दी और 30 हजार रुपए में सौदा पक्का किया। इसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। आरोपियों में डॉक्टर सुंदरपाल चौहान और योगेश नामक युवक शामिल हैं। डॉ. सुंदरपाल बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी में चौहान क्लिनिक चलाता है। दूसरा आरोपी योगेश मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में काम करता है।

Advertisement

लिंग जांच के लेते थे 30 से 40 हजार

फरीदाबाद के नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. हरीश आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ में कुछ डॉक्टरों, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का एक गिरोह अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करवाता है और लोगों से पैसे वसूलता है। विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डॉ. सुंदरपाल से ग्राहक बनकर लिंग जांच को लेकर 30 हजार में सौदा पक्का कर लिया। 5 हजार रुपए सुंदरपाल के खाते में ऑनलाइन भेज दिए गए। इसके बाद विभाग ने टीम तैयार कर एक 4 महीने की गर्भवती महिला को 25 हजार रुपए देकर डॉ. सुंदरपाल के पास भेजा। सुंदरपाल ने गर्भवती महिला को मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में भेज दिया, जहां पर योगेश नामक युवक ने महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया।

चौहान क्लिनिक पर किया खुलासा

रेनड्यू अस्पताल से गर्भवती महिला को वापस चौहान क्लिनिक भेज दिया गया, जहां पर डॉ. सुंदरपाल ने बाकी 25 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद उसने भ्रूण के लिंग का सकारात्मक खुलासा किया। गर्भवती महिला के साथ मौजूद टीम के सदस्य का इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ डॉ. सुंदरपाल को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी डॉक्टर के पास से 25 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पुलिस ने मौके से आरोपी सुंदरपाल और दूसरे आरोपी योगेश को उसके अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Show comments