सिविल अस्पताल के डॉक्टर व नर्स कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट
चरखी दादरी, 17 जून (हप्र)
जिले में कोरोना के 2 नए केस सामने आए हैं। सिविल अस्पताल में एमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर एवं नर्स कारोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है। स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाकर ओपीडी में मरीजों के रेपिड टेस्ट करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि काेरोना के नये वायरेंट की दस्तक के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ौतरी हो रही है। चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड मंे तैनात एक चिकित्सक व नर्स कोरोना पॉजिटीव मिली है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। सिविल अस्पताल के प्रवक्ता व चिकित्सक डा. राहुल अरोड़ा ने बताया कि अस्पताल मंे दो काेरोना पाॅजिटीव केस मिलने के बाद पूरी तरह से अलर्ट हैं और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अलग से फ्लू वार्ड बनाते हुए ओपीडी में मरीजों के रेपिड टेस्ट लिए जा रहे हैं। किसी भी स्थिति से बचने के लिए जहां सभी सुविधाओं से युक्त 14 बेड का स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया है वहीं वेंटिलेटर व टेस्ट किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू है और कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। लोगों का कहा गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में टेस्ट जरूर करवाए।