ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉक्टर ने 23 सप्ताह की गर्भवती का किया गर्भपात, एफआईआर दर्ज

2021 में भी डॉ. शशि पर दर्ज हुआ था मामला, सिविल अस्पताल में भी करती हैं ऑपरेशन
Advertisement
जींद में डॉ शशि शर्मा अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार देर रात रेड की। मंगलवार को डॉ शशि शर्मा के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत शहर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शहर के बाल भवन से कुंदन सिनेमा रोड पर स्थित अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात करवाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के पंचकूला स्थित मुख्यालय को मिली थी। मुख्यालय ने जींद की सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद की अगुवाई में टीम गठित कर डॉ शशि शर्मा के अस्पताल में जांच के लिए सोमवार देर शाम भेजा। सोमवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद, लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉ मंजू सिंगला और डॉ संदीप की टीम ने जांच की। इसके बाद डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद ने जींद शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि डॉ शशि शर्मा केवल 20 सप्ताह तक का गर्भपात करने के लिए अधिकृत हैं। इसके लिए भी दो महिला रोग विशेषज्ञों की रिपोर्ट चाहिए। डॉ शशि शर्मा ने अपने अस्पताल में जींद शहर की 23 सप्ताह की एक गर्भवती महिला का गर्भपात कर दिया। इसके अलावा महिला के गर्भपात के लिए डॉक्टर ने दो गायनोलॉजिस्ट की रिपोर्ट भी नहीं ली गई थी। शहर थाना पुलिस ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद की शिकायत पर डॉ. शशि शर्मा के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी दर्ज हो चुकी एफआईआर

Advertisement

जींद की डॉ शशि शर्मा के खिलाफ पहली बार एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। लगभग साढ़े 4 साल पहले 12 जनवरी 2021 को भी उनके खिलाफ पीएनडीटी एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी। कई दिन तक उनका अस्पताल बंद रहा था। अब उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी एफआईआर दर्ज करवाई है। जींद का स्वास्थ्य विभाग डॉ शशि शर्मा को जींद के सिविल अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन से डिलीवरी करवाने के लिए बुलाता है। इस तरह के विवादों में घिरी रहने वाली महिला चिकित्सक को सिविल अस्पताल में डिलीवरी के लिए बुलाना खुद में कई तरह के सवाल खड़े करता है।

रिवर्स ट्रैकिंग में मिली थी सूचना

जिले में घटते लिंगानुपात के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की निगरानी इन दिनों की जा रही है। इसमें रिवर्स ट्रैकिंग के तहत जींद समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में हुए सभी गर्भपात की स्वास्थ्य विभाग जांच करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को सूचना मिली थी कि जींद के डॉ शशि शर्मा अस्पताल में जींद शहर की एक महिला का अवैध रूप से गर्भपात करवाया गया है। इस पर जींद के स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने अस्पताल में जाकर जांच की। जांच में पता चला कि शहर की एक महिला का 23 सप्ताह का गर्भपात यहां करवाया गया है, जबकि यह अस्पताल 20 सप्ताह से ज्यादा की गर्भवती महिला का गर्भपात करने के लिए अधिकृत नहीं था। इस मामले में अस्पताल की संचालिका डॉ शशि शर्मा से कई प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया। उनके दोनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।

 

Advertisement