मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘दो पौधे मां के नाम’ अभियान शुरू

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र) वन मंत्री राव नरबीर सिंह के आवास पर शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री के निजी प्रवक्ता हरिंद्र यादव ने समर्थकों, कार्यकर्ताओं व आमजन को पौधे वितरित किए। इस दौरान...
Advertisement

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र)

वन मंत्री राव नरबीर सिंह के आवास पर शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री के निजी प्रवक्ता हरिंद्र यादव ने समर्थकों, कार्यकर्ताओं व आमजन को पौधे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन मंत्री के निर्देश पर दो पौधे मां के नाम अभियान के तहत यह पूरा कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को दो पौधे वन विभाग की तरफ से दिए जाएंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का कर्तव्य है और इसको लेकर हम सभी संकल्पित भी हैं। उन्होंने कहा कि पौधे वन विभाग की रेवाड़ी, बावल व कोसली सरकारी नर्सरियों से भी निशुल्क लिए जा सकते हैं। यादव ने बताया कि जिलेभर में 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सूबेदार ईश्वर सिंह, एसबी यादव, उदयभान, मास्टर धर्मवीर, अनीश यादव कंवाली, कपिल शर्मा, ओमप्रकाश यादव, सुनील सरपंच चांदावास, हरिओम लाखनौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments