मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सावन में एक पौधा जरूर लगाएं : महंत चरणदास

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) भिवानी में सोमवार को प्रकृति प्रेम और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब सावन के पहले सोमवार को स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास...
Advertisement

भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)

भिवानी में सोमवार को प्रकृति प्रेम और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब सावन के पहले सोमवार को स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास के सान्निध्य व वेदप्रकाश आर्य की प्रेरणा से किया गया। इस दौरान 38 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान स्व. प्रेमलता सर्राफ पत्नी स्व. शिवधन राम की स्मृति में उनके पुत्रों प्रकाश चंद तायल, सुभाष तायल और उनके पौत्र प्रवीण कुमार तायल दिल्ली द्वारा 33 पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त, राकेश गर्ग द्वारा एक पंचवटी का भी रोपण किया गया। इस दौरान बालयोगी महंत चरणदास ने सावन माह में पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु सावन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर ऋषि प्रिय गर्ग, धर्मबीर दहिया, विजय मित्तल, धीरज सैनी, जयपाल परमार, महेंद्र सिंह, रामानंद शर्मा, कपिल माली, मोहित, प्रवीण सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments