Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यमुना में बढ़ रहे जलस्तर से घबरायें नहीं : गौरव गौतम

खेल राज्य मंत्री ने किया पलवल के आधा दर्जन गांवों का दौरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल के खादर में मंगलवार को यमुना के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करते राज्यमंत्री गौरव गौतम व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिïगत खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम को साथ लेकर खादर क्षेत्र के गांव बागपुर से शुरूआत कर थंथरी गांव तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव वाले संभावित गांवों में ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर जायजा लिया वहीं राजूपुर-दोस्तपुर गांव में बांध की जांच करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी, वे किसी भी स्थिति में घबरायें नहीं अपितु सावधानी बरतें। सरकार लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने बागपुर गांव में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारयों व विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों के सरपंचों व गणमान्य लोगों की बैठक ली।

Advertisement

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित गांवों में बिजली-पानी की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई विभाग पहले ही प्रबंध रखें। डीजल और इलैक्ट्रिक पंप सैट आवश्यकतानुसार लगवायें। पशुओं की देख-रेख के लिए पशुपालन विभाग तैयारी करें। साथ में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर आम जनमानस के लिए उपचार व दवाइयों की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर किसान अपनी फसल खराबा की रिपोर्ट दर्ज करायें।

इस दौरान जिला के डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï ने विश्वास दिलाया कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिला प्रशासन ने दर्जनभर गांव (बागपुर, सोलडा, भोलडा, राजूपुर खादर, थंथरी, चांदहट, गुरवाडी, पहलादपुर, रहिमपुर, काशीपुर, अतवा, इंदिरानगर, मोहबलीपुर, अच्छेजा ) विशेष रूप से चिन्हित किये हैं जिनमें जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इन गांवों में विशेष रूप से आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को गांवों में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीम भी नियमित तौर पर गांवों में रहेगी।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, एसपी वरूण सिंगला, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एक्सईएन मोहित वशिष्ठï सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
×