Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जनकल्याण में धन खर्च करने में न करें संकोच’

समाजसेवी एवं राष्ट्रीय जन सेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया को मंगलवार को श्रीनिवास भवन पर आयोजित कार्यक्रम में नवयुवक मित्र मंडल अटेली ने सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली मंडी स्थित श्रीनिवास भवन में जनसेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया को सम्मानित करते नवयुवक मित्र मंडल के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

समाजसेवी एवं राष्ट्रीय जन सेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया को मंगलवार को श्रीनिवास भवन पर आयोजित कार्यक्रम में नवयुवक मित्र मंडल अटेली ने सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान जनसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर पवन बाछोदिया ने कहा कि इंसान केवल मिट्टी का एक पुतला है तथा पानी के बुलबुले की तरह उसका जीवन है, इसलिए इंसान को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। इंसान को जो कुछ मिला है वह केवल परमपिता परमात्मा के आशीर्वाद से मिला है, इसलिए परमात्मा से मिले धन व वैभव को जन कल्याण में खर्च करने में तनिक भी संकोच व क्षण भर की देरी नहीं करनी चाहिए। अटेली में आयोजित श्रीगणेश पूजन महोत्सव व बड़े स्तर पर क्षेत्र में आयोजित श्रीमदभागवत कथाओं के आयोजनों में दिए सहयोग के लिए नवयुवक मित्र मंडल के पदाधिकारी ने पवन बाछोदिया का आभार व्यक्त किया और उन्हें पटका व भगवान सिद्धिविनायक का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवयुवक मित्र मंडल के पदाधिकारियों में जेएम दिव्यांग कल्याण पुनर्वास केंद्र अटेली के डायरेक्टर दीपक शर्मा, युविक बाछोदिया, ए शिवम बाछोदिया, हिमांशु गोयल, भविष्य पांचाल, शुभम गोयल, उमेश भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, त्रिभुवन भरद्वाज, मोहित गुप्ता, दीपेश मुदगिल, हिमांशु अग्रवाल मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
×