Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीएलसी सुपवा की फिल्मों ने हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां

‘बंटू की टोली’ प्रोफेशनल श्रेणी में टोकन ऑफ अप्रिसिएशन से सम्मानित, ‘नचार’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 7 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

पं. लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा), रोहतक की फिल्म एवं टेलीविजन संकाय की दो लघु फिल्में 4 और 5 अप्रैल को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित हरियाणा फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। समारोह में इन दोनों फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। ‘बंटू की टोली’ प्रोफेशनल श्रेणी में टोकन ऑफ अप्रिसिएशन से सम्मानित की गई। दूसरी फिल्म ‘नचार’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।

दोनों फिल्मों से जुड़ी टीमों को आज कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने रजिस्ट्रार डॉ. गुंजन मलिक और फिल्म एवं टेलीविजन संकाय के अध्यक्ष डॉ. महेश की उपस्थिति में अपने कार्यालय में सम्मानित किया।

‘बंटू की टोली’ 24 मिनट की यह लघु फिल्म डीएलसी सुपवा के सहायक प्रोफेसर (एक्टिंग) अशिष नेहरा द्वारा लिखित और निर्देशित है। गांव बमला की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश हास्य और मनोरंजन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

यह फिल्म जयपुर फिल्म फेस्टिवल और रायपुर फिल्म फेस्टिवल में पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। फिल्म की तकनीकी टीम में दिलिप अहिरवार (साउंड डिजाइन), सत्य प्रकाश राठ (छायांकन) और राजेश बेदवाल (एडिटिंग) शामिल हैं – सभी डीएलसी सुपवा से जुड़े हैं। फिल्म में ऋषभ परिक, विकास रोहिल्ला, सुजाता, करणवीर, शैलेश, जिनेश, राखी, अविनाश सैनी, ललित खन्ना, विश्वदीपक त्रिखा, समीर, सिकंदर और सौरभ जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है।

‘नचार’ फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। यह फिल्म विश्वविद्यालय के अभिनय विभाग की छात्राएं नैना और चेतन शर्मा द्वारा निर्देशित है। यह कहानी एक ऐसे पुरुष कलाकार की मानसिक और सामाजिक पीड़ा को दर्शाती है, जो मंच पर महिला किरदार निभाता है। इस फिल्म को विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही सराहा जा चुका है।

Advertisement
×