Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सूरजकुंड में दिवाली मेला 2 अक्तूबर से, गिफ्ट आइटम्स होंगे आकर्षण का केंद्र

दीपावली पर वर्ष (2025-26) के लिए सूरजकुंड में भव्य दfवाली मेला ‘हम परिवारों को जोड़ते हैं’ थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह मेला न केवल लोगों के लिए उत्सव और मनोरंजन का अवसर बनेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, संस्कृति और कला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दीपावली पर वर्ष (2025-26) के लिए सूरजकुंड में भव्य दfवाली मेला ‘हम परिवारों को जोड़ते हैं’ थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह मेला न केवल लोगों के लिए उत्सव और मनोरंजन का अवसर बनेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का एक मौका भी साबित होगा। पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. शालिन ने बताया कि 6 दिवसीय दिवाली मेला 2 अक्टूबर से शुरू होगा। मेले में सुरक्षा, सुविधा और समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।

कलर कोडेड ज़ोन से

Advertisement

खरीदारी होगी आसान

डॉ. शालिन ने बताया कि प्रत्येक जोन को अलग-अलग रंगों के आधार पर कलर कोड किया जाएगाए जिससे पर्यटकों को अपनी पसंद के स्टॉल तक पहुंचने में आसानी होगी। उदाहरण के लिए पीले रंग का जोन खाद्य वस्तुओं के लिएए बैंगनी रंग का जोन परिधानों के लिए और अन्य रंग विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित किए जाएंगे।

डिजिटल टिकटिंग से होगी प्रवेश प्रक्रिया

डॉ. शालिन ने बताया कि टिकटिंग प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक टिकट पर क्यूआर कोड आधारित स्कैनिंग प्रणाली लागू होगी। इससे न केवल पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि आगंतुकों को भी प्रवेश में आसानी होगी। मेले में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रियायत योजना रखी गई है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। डॉ. शालिन ने कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि मेले में आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए पूरे मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरेए अलार्म सिस्टम और नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डिस्पेंसरी और एम्बुलेंस सेवाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही सुरक्षा और सेफ्टी के साथ.साथ स्वच्छता और सैनिटेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेले क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे ताकि आगंतुकों को सुविधा हो और यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आए। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग से मीडिया पास और एंट्री गेट की व्यवस्था की जाएगी।

500 स्टॉल लगेंगी

डॉ. शालिन ने बताया कि सूरजकुंड में दिवाली मेले में 500 स्टॉल लगाई जाएंगी। इन स्टॉलों पर आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज़, बुक्स, स्टेशनरी, बीमा सेवाए, प्राकृतिक पौधे, गिफ्ट आइटम्स, घरेलू सजावटी सामग्री, खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और आर्ट एंड कल्चर से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पाद भी आगंतुकों को आकर्षित करेंगे।

डांस और फैशन शो रहेगा खास

डॉ. शालिन ने बताया कि दिवाली मेले में प्रतिदिन शाम 6 बजे से आकर्षक म्यूजिकल शो, डांस, सॉन्ग और फैशन शो आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित कर सकें। साथ ही दर्शकों को विविधता से भरपूर सांस्कृतिक अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement
×