मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिव्यांग पहलवान संजय ने दुबई में जीता स्वर्ण पदक, सम्मानित किया

जिला के गांव जलियावास के दिव्यांग पहलवान संजय ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल पावर लिफ्टिंग इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की दिव्यांग श्रेणी में 100 किलोग्राम भार वर्ग की डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में 260 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक...
रेवाड़ी में पहलवान संजय को सम्मानित करते अमित स्वामी। -हप्र
Advertisement

जिला के गांव जलियावास के दिव्यांग पहलवान संजय ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल पावर लिफ्टिंग इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की दिव्यांग श्रेणी में 100 किलोग्राम भार वर्ग की डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में 260 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ-साथ वे ओवरऑल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार को पहलवान संजय एशियन बॉडी बिल्डिंग व फिजिक स्पोर्टस फेडरेशन के महानिदेशक रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी के निवास पर पहुंचे। यहां अमित स्वामी ने संजय को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड रॉ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा संजय का चयन इसी माह स्पेन में होने वाली विश्व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए किया जा चुका है। इस मौके पर खिलाड़ी उदय गुर्जर, मनीष खटाना, दीपांशु, रोहित व दीपक आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments