Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़क निर्माण के दो साल बाद भी नहीं बना डिवाइडर

युवकों की मौत के बाद भी नहीं जागा निगम प्रशासन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में नगर निगम सभागार मैट्रो चौक से ईएसआई चौक को जोड़ने वाली सड़क, जहां डिवाइडर नहीं बनाये गये हैं। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 6 मार्च

Advertisement

नगर निगम सभागार मैट्रो चौक से ईएसआई चौक को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हुए दो साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक खाली जगह पर डिवाइडर नहीं बनवाया। सड़क के बीच डिवाइडर न होने से बीते 23 जनवरी को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर अपनी प्रक्रिया पूरी कर दी। आसपास के लोगों का कहना था कि यदि सड़क के बीच डिवाइडर होता तो शायद युवकों की जान बच सकती थी, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया।

सड़क का निर्माण कार्य पूरा दिखा कर निगम ने ठेकेदार को पैमेंट कर दी है। न तो ठेकेदार ने काम किया और न ही नगर निगम ने ध्यान दिया। ऐसे में यहां आए दिन कोई न कोई दोपहिया वाहन चालक गिरता रहता है और चोटिल होता रहता है।

बीते 23 जनवरी को 17 वर्षीय जीशान उर्फ टुकटुक और शिवम स्कूटी पर किसी काम से निकले थे। जब वे सड़क पर जा रहेे थे तो दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने डिवाइडर न होने के कारण टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

दशहरा ग्राउंड के गेटों पर ताले लगाकर की खानापूर्ति

निगम प्रशासन द्वारा दशहरा मैदान के गेटों पर लगवाए गये ताले। -हप्र

दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के मद्देनजर पुलिस व निगम प्रशासन ने दशहरा ग्राउंड में मौजूद तीन दरवाजों पर ताला लगवा दिया और कहा कि यहां से वाहन चालक निकलकर अचानक से सड़क पार करते हैं, तो उससे हादसे होते हैं। जबकि सबसे बड़ा कारण सड़क के बीच में डिवाइडर न होना है।

सड़क की बनावट पर उठाये सवाल

समाजसेवी एवं आईटीआई कार्यकर्ता विष्णु गोयल ने सवाल उठाए कि नगर निगम ने इस सड़क का टेंडर दो ठेकेदारों को दिया था। इस सड़क के हिस्से को बनाने में उन्होंने कई महीने लगाये। अब सड़क बनकर तैयार हो गई लेकिन बीच में डिवाइडर ही नहीं बनाया गया। सड़क के बीच का हिस्सा ऊंचा-नीचा होने के कारण वाहन चालकों को परेेशानी होती है। रात के समय डिवाइडर न होने के कारण बने गड्ढ़े दिखाई ही नहीं देते और हादसे हो जाते हैं।

Advertisement
×