'केंद्र सरकार के 11 साल' पर लगायी जिला स्तरीय प्रदर्शनी
पूर्व मंत्री बिशंबर बाल्मीकि ने किया शुभारंभ
रेवाड़ी, 12 जून (हप्र)
केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत के अमृत काल के तहत सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित 11 साल का उल्लेख सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा रेवाड़ी लघु सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व मंत्री बिशम्बर बाल्मीकि द्वारा बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली व पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थिति में किया गया।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डीसी अभिषेक मीणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से लेने के लिए प्रेरित किया।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया।