जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता
बाल भवन में जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता शुरू की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीत सिंह चहल ने की। प्रतियोगिताओं में जिलेभर के 75 स्कूलों के 536 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ग्रुप दो से इंडस पब्लिक स्कूल की कशिश दलाल ने प्रथम स्थान पाया। ग्रुप 3 के आधारशिला पब्लिक स्कूल की एंजेल ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय स्थान पाया। ग्रुप चार मे इंडस पब्लिक स्कूल के रेशांत ने प्रथम, युग ने द्वितीय, आधारशीला पब्लिक स्कूल के आर्यन ने तृतीय और डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पिंकी तथा आधारशीला पब्लिक स्कूल की तृप्ति ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
वही स्केचिंग प्रतियोगिता में ग्रुप चार में इंडस पब्लिक स्कूल के रेशांत ने प्रथम, महिमा ने द्वितीय, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुक़ीम ने तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता के ग्रुप तीन में इंडस पब्लिक स्कूल के मोहित सोनी ने प्रथम, जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के नक्श ने द्वितीय, नव दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समर खरब ने तृतीय और इंडस पब्लिक स्कूल की अवनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। ग्रुप दो में नव दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नैतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकल गायन प्रतियोगिता के ग्रुप चार में तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल, भम्भेवा की दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, ग्रुप तीन मे इंडस पब्लिक स्कूल के गोपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप दो में इंडस पब्लिक स्कूल के नैतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप चार में एम.एल.एन. पब्लिक स्कूल की एशानी, ग्रुप तीन मे आधारशिला पब्लिक स्कूल के शुभम प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वही थाली पूजन और कलश के ग्रुप 4 मे आधारशिला पब्लिक स्कूल की मानसी ने प्रथम, इंडस पब्लिक स्कूल की सौम्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।